Get as many trees planted as possible with public participation Balotara In-charge Secretary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:10 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

जनसहभागिता के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएं - बालोतरा प्रभारी सचिव

khaskhabar.com: रविवार, 14 जुलाई 2024 10:31 PM (IST)
जनसहभागिता के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएं - बालोतरा प्रभारी सचिव
जयपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक पौधा देश के नाम एवं एक पौधा मां के नाम के तहत बालोतरा जिला प्रभारी सचिव नरेन्द्र गुप्ता ने रविवार को असाडा ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी हीराराम कलबी एवं पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल व सैंकडों ग्रामीणों ने पौधरोपण किया।


जिला प्रभारी सचिव ने पौधारोपण कार्यक्रम में कहा कि पौधारोपण के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वृक्षारोपण महाअभियान को जिले में सफल बनाना है, साथ ही आमजन को पर्यावरण से जोड़कर उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना है जिससे जिले में लगाए गए पौधों की जनसहभागिता के माध्यम से सार-संभाल सुनिश्चित की जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक पौधा देश के नाम एवं एक पौधा मां के नाम को जिले में सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर जन-जन को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक करें। जो भी समाजसेवा का भाव रखने वाले प्रकृति-प्रेमी इस महाअभियान को सफल बनाने में योगदान देना चाहते हैं, उन्हें आगे लाएं और सार्वजनिक भूमि, तालाब या पाल आदि के किनारे अथवा चारागाह भूमि, राजकीय परिसर आदि में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करवाएं।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तथा अवगत कराया कि बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में ओपन जिम स्थापित की जायेगी, साथ ही एक टांका बनाया जायेगा एवं बच्चों के लिये रैम्प, झुले इत्यादि लगाये जायेगे।

जिला प्रभारी सचिव ने किया गौशाला का निरीक्षण

जिला प्रभारी सचिव नरेन्द्र गुप्ता ने असाडा स्थित अनाथ गौ सेवा सदन समिति गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश की संख्या की जानकारी ली, उपलब्ध चारे और पानी की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंश के चारा-पानी में कोई कमी नहीं आए। साथ ही गौवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, छाया आदि का भी पुख्ता ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement