General Observer K. Vivekanandan inspected polling stations-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:50 am
Location
Advertisement

सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 4:32 PM (IST)
सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
डूंगरपुर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए स्थापित विभिन्न मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, पेयजल, रोशनी, दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए रैंप, सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं को सुविधाएं प्रदान करने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


इन मतदान केंद्रों पर देखी व्यवस्था

विवेकानंदन ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राउमावि. पाडली गुजरेश्वर, राउमावि. करावाड़ा, राउप्रावि. मोरडूंगरा, राउमावि. बलवानिया, राउमावि. वाणियातालाब, राउमावि भाणासीमल सहित अन्य मतदान केंद्रों की साफ-सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मतदाता शांतिपूर्ण माहौल में अपना मतदान कर सकें। इस दौरान लाइजन ऑफिसर मेहुल कटारा भी साथ थे।

सुरक्षा व्यवस्था

विवेकानंदन ने मतदान केंद्रों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मतदाता स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में बिना किसी भय के अपना मतदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान विवेकानंदन ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के बाद विवेकानंदन ने कहा कि “मैंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है और मैं संतुष्ट हूं कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैं चौरासी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करता हूं कि 13 नवम्बर को वे मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement