Gehlots magic continues in Jodhpur, with no candidate for district president in the Sardarpura region.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:25 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

गहलोत का जादू जोधपुर में जारी, सरदारपुरा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष के लिए कोई दावेदार नहीं आया सामने

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 2:39 PM (IST)
गहलोत का जादू जोधपुर में जारी, सरदारपुरा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष के लिए कोई दावेदार नहीं आया सामने
जोधपुर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रभाव दिखाई दिया। एआईसीसी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक सुशांत मिश्रा को सरदारपुरा क्षेत्र की बैठक में लौटना पड़ा खाली हाथ। मीडिया और सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान माइक पर बार-बार एक-एक करके उम्मीदवारों का आह्वान किया गया, लेकिन किसी भी दावेदार ने सामने आकर अपना नाम नहीं दिया। इसके बाद पारंपरिक प्रक्रिया के अनुसार एक ही लाइन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिससे फिर से अध्यक्ष का चयन हो गया। कांग्रेस के वर्तमान शहर अध्यक्ष सलीम खान ने बैठक में किसी भी दावेदार के सामने नहीं आने की बात स्वीकार की और कहा कि सरदारपुरा क्षेत्र की बैठक पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उन्होंने कहा,
“हमने वन टू वन प्रक्रिया अपनाई, बार-बार अनाउंस किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया। मैं इस निर्णय पर पूरी तरह अटल हूं।”
सलीम खान ने यह भी स्पष्ट किया कि यह परंपरा पहले से चली आ रही है और वह भी उसी परंपरा का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्णय ही अंतिम होगा, और अब तक के सभी अध्यक्ष इसी एक-लाइन के प्रस्ताव के माध्यम से चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement