Gayri society division level sports competition held-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:42 pm
Location
Advertisement

गायरी समाज की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

khaskhabar.com : सोमवार, 02 जनवरी 2017 8:56 PM (IST)
गायरी समाज की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रतापगढ। अखिल भारतीय गायरी-गाडरी समाज की संभाग स्तरीय खेलकूट प्रतियोगिता सोमवार को जे.आर.कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष शंकरलाल गायरी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय जे.आर. कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस, अध्यक्षता रतनलाल गाडरी प्रदेशाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि रतनलाल गाडरी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र चण्डालिया प्रदेश सचिव, ओमप्रकाश ओझा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, कमल गुर्जर जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा चित्तौडग़ढ़, कमल गुर्जर जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा प्रतापगढ़, विरम गायरी युवा जिलाध्यक्ष मंदसौर आदि थे।
समारोह में उदयलाल आंजना ने कहा कि गायरी समाज एक मेहनती व शांतिप्रिय समाज है। पिछले कई सालों से गायरी समाज में जागरूकता बढ़ी है जो अच्छी बात है। खेलों से समाज में भाईचारा व एकता बढ़ती है। प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल गायरी ने कहा कि समाज का विकास हमारे लिए सर्वोपरी है। समाज को संगठित होकर आपसी मतभेद भुलकर समाज हित के कार्यो में आगे आना चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement