Advertisement
जी क्लब फायरिंग मामला - एक लाख रूपये का ईनामी बदमाश रितिक बाॅक्सर नेपाल बाॅर्डर से गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस ने व्यवसायियों और व्यापारियों एवं अन्य लोगों को फोन काॅल के द्वारा या वाॅइस मैसेज भेजकर धमकी देने के साथ-साथ फायरिंग की घटना करने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश रितिक बाॅक्सर को नेपाल बाॅर्डर से गिरफ्तार किया है । इस पर जी क्लब पर फायरिंग करने का भी मामला दर्ज है ।
पुलिस ने बताया कि रितिक बाॅक्सर की पहले भी पूर्व में अवैध धन वसूली के लिए गिरफ्तारी ही चुकी है । वहीं इस साल जनवरी 2023 में जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी से 5करोड़ की अवैध वसूली के लिए लाॅरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने धमकी दी थी, नहीं देने पर रितिक बाॅक्सर ने 28 जनवरी को जी क्लब पर फायरिंग करवाई थी ।
पुलिस ने बताया कि रितिक बाॅक्सर की पहले भी पूर्व में अवैध धन वसूली के लिए गिरफ्तारी ही चुकी है । वहीं इस साल जनवरी 2023 में जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी से 5करोड़ की अवैध वसूली के लिए लाॅरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने धमकी दी थी, नहीं देने पर रितिक बाॅक्सर ने 28 जनवरी को जी क्लब पर फायरिंग करवाई थी ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
