Fugitive Sarpanch Rampal arrested in Nuh corruption case, involved in bribery case worth Rs. 7 lakh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:32 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नूंह में भ्रष्टाचार के मामले में फरार सरपंच रामपाल गिरफ्तार, 7 लाख रुपये की रिश्वत मामले में शामिल

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 6:03 PM (IST)
नूंह में भ्रष्टाचार के मामले में फरार सरपंच रामपाल गिरफ्तार, 7 लाख रुपये की रिश्वत मामले में शामिल
चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में फरार आरोपी रामपाल, सरपंच ग्राम पंचायत करहेड़ा, खंड नगीना, नूंह को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज 14 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय नूंह में पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कार्यालय उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। अपने कार्यकाल के दौरान उसने आरोप लगाया कि रामपाल सरपंच ने उसे कहा था कि उसकी विभागीय जांच को उसके पक्ष में कराने के लिए एस.डी.एम. से सिफारिश कर दी जाए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एस.डी.एम. से संपर्क किया, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जांच फाइल को क्लोज़ कराने के लिए 4 लाख रुपये नकद देने होंगे। घटना के सिलसिले में जब शिकायतकर्ता ने ग्राम सचिव हसिन से बात की, तो हसिन ने कहा कि ए.डी.एम. से बात करने के बाद रामपाल सरपंच ने जांच फाइल को क्लोज़ कराने के एवज में 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इसके आधार पर रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम ने ग्राम सचिव हसिन को 3 लाख रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ 6 फरवरी 2025 को धारा 7, 7ए, 8 और 13(1)(बी) सह 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया कि आरोपी रामपाल सरपंच ने शिकायतकर्ता जुबेर अहमद, तत्कालीन स्टेनो उपमंडल अधिकारी, फिरोजपुर झिरका से कुल 7 लाख रुपये नकद रिश्वत प्राप्त की थी। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया अब तेजी से जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement