Free medicines were given free of cost in the health camp-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:50 am
Location
Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच कर दी मुफ्त दवाइयां

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 फ़रवरी 2023 3:41 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच कर दी मुफ्त दवाइयां
सोलन। हिमाचल के सोलन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम निदेशक संजीव कुमार की देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लाज मोटर्स, वेरेक्स लाइफ साईंस, गत्ति ट्रांसपोर्ट, गणपति एडेटिव और स्नो व्यू मोटर्स के कामगारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई और बीमार लोगों को फ्री दवाइयां बांटी गई।

शिविर का शुभारंभ लाज मोटर्स के एमडी कृष्ण कुमार कौशल ने किया। उन्होंने निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार की पहल का स्वागत किया है।
शिविर के दौरान एस्थेटिका मल्टी स्पैशिलिटी दंत चिकित्सालय के एमडी डॉ. शरद आर्य, डॉ. दीप शिखा, आईएसआईसी माडल चिकित्सालय काठा के डॉ. अनुज शर्मा, नर्सिंग ऑफिशियल दिनेश तनवर, अमर सिंह ने शिविर में आए 108 कामगारों के स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी। इस मौके पर लाज मोटर्स के एमडी महेश कौशल, रमन कौशल, हेमंत कौशल, प्रबंधक शुभम शर्मा, एसएनवीए के एमडी परमवीर चौहान और विक्रमजीत पाल सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement