Fraud doctor cut vein during delivery, mother and child died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:29 am
Location
Advertisement

डिलीवरी के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने काटी नस, जच्चा-बच्चा की मौत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 10:27 AM (IST)
डिलीवरी के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने काटी नस, जच्चा-बच्चा की मौत
मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सी-सेक्शन सर्जरी के दौरान नस कट जाने से एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। नस कटने से खून की कमी हो गई, जिससे महिला और बच्चे की मौत हो गई।

घटना मवाना शहर के परीक्षितगढ़ रोड स्थित रतन नर्सिग होम की है। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर नर्सिग होम लाया गया।

प्रसव के दौरान डॉक्टर ने महिला की एक नस काट दी। इससे खून बह गया और अंत में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

घटना के बाद महिला के परिजनों ने नर्सिग होम में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। विरोध को देख डॉक्टर व नसिर्ंग होम के कर्मचारी मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मवाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला के पति कृष्णा दत्त ने कहा, मैंने अपनी पत्नी सीमा को प्रसव पीड़ा होने पर मवाना के रतन नर्सिग होम में भर्ती कराया। नर्सिग होम के स्टाफ ने मुझे बताया कि उसे सी-सेक्शन की सर्जरी करनी होगी। सर्जरी के दौरान कथित रूप से झोलछाप डॉक्टर ने पेट की एक नस काट दी, जिससे खून बहने लगा। इससे नर्सिग होम के कर्मचारियों में खलबली मच गई और उन्होंने मुझे अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद मेरी पत्नी और शिशु की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement