Fourth meeting of the Board of Investment approved 5 proposals for investment of Rs 6994 crore in the state-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:59 pm
Location
Advertisement

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की चतुर्थ बैठक - राजस्थान में 6994 करोड़ रुपए निवेश के 5 प्रस्ताव मंजूर

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मार्च 2023 4:55 PM (IST)
बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की चतुर्थ बैठक - राजस्थान में 6994 करोड़ रुपए निवेश के 5 प्रस्ताव मंजूर
जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 6 हजार 994 करोड़ रुपए के निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 5 परियोजनाओं को कस्टमाइज्ड पैकेज देने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की चतुर्थ बैठक में मंजूर प्रस्तावों से 5 हजार 415 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है।


गहलोत ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत चार वर्षों में कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं। राजस्थान में एमएसएमई नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति एवं वन स्टॉप शॉप सिस्टम से निवेशकों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। हाल ही में जारी रिप्स 2022 को निवेशकों द्वारा काफी सराहा गया है। इन्हीं नीतियों से अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं। इससे औद्योगिक विकास को और मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश में आने वाली बाधाओं को पूरी प्रतिबद्धता से दूर कर परियोजनाओं का समयबद्ध तरीके से शुरू करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन के लिए मुख्य सचिव को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही, राज्य में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की संभावनाओं के लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के प्रस्तावों और उन्हें धरातल पर उतारने के लिए विभाग द्वारा हर माह के प्रथम गुरूवार को बैठक आयोजित की जा रही है।


इन प्रस्तावों को मंजूरी
1. वंडर सीमेंट लिमिटेड की परियोजनाः 4 एमटीपीए, 2.5 एमटीपीए सीमेंट एवं 40 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन संयंत्र के एकीकृत सीमेंट संयंत्र। निवेश राशिः 1800 करोड़ रुपए। रोजगार 825 व्यक्तियों को। स्थानः जैसलमेर जिले का ग्राम पारेवर।
2. जेके सीमेंट लिमिटेड की परियोजनाः 4 एमटीपीए कि्ंलकर, 3 एमटीपीए सीमेंट के साथ 25 मेगावाट कैप्टिव सोलर पावर प्रोजेक्ट और 25 मेगवाट डब्ल्यूएचआरएस कैप्टिव पावर उत्पादन संयंत्र। निवेश राशिः 2550 करोड़ रुपए। रोजगारः 825 व्यक्तियों को। स्थानः जैसलमेर जिले के ग्राम पारेवर।3. फोर्टेलिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाः कास्टिक सोडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड एवं संबद्ध उत्पाद विनिर्माण संयंत्र। निवेश राशिः 1500 करोड़ रुपए। रोजगारः 2070 व्यक्तियों को। स्थानः डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा तहसील स्थित ग्राम खीर खैया, जोरावरपुरा।
4. बड़वे ग्रुप की परियोजनाः दो पहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों हेतु ऑटोमोबाइल असेम्बल फ्रेम्स एवं पार्ट्स तथा शीट मेटल्स एवं प्लास्टिक्स से निर्मित एक्सेसरीज की विनिर्माण ईकाई की स्थापना। कंपनियाः बैलराइज इंडस्ट्रज लिमिटेड, स्वामी आशीर्वाद एंजिमेक प्रा. लि., एग्जीमियस ऑटोकॉम्स प्रा. लि.। कुल निवेशः 1015.77 करोड़ रुपए। रोजगारः 1402 व्यक्तियों को। स्थानः रीको क्षेत्र, कारोली, अलवर।
5. माया हिल रिर्सोट एलएलपी की परियोजनाः होटल एवं रिर्सोट की स्थापना। निवेशः 127.71 करोड़ रुपए। रोजगारः 293 व्यक्तियों को। स्थानः राजसमंद जिले की उप-तहसील देलवाड़ा। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री भास्कर ए. सांवत, बीआईपी के आयुक्त श्री ओमप्रकाश कसेरा एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement