Advertisement
उदयपुर में मां-बेटे समेत चार की दर्दनाक मौत : डिवाइडर पर खड़े चार लोग, ट्रेलर ने रौंद डाला, बोलेरो पलटी, 4 गाड़ियां टकराईं, सड़क पर बिखरे शव

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे। कई वाहनों के शीशे और पार्ट्स सड़क पर फैल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में फंस गए थे जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल हैं। शवों की हालत इतनी खराब थी कि पहचान मुश्किल हो गई थी। बाद में मोबाइल और कपड़ों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। मृतकों के नाम देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाए थे।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रेलर, ट्रक और अन्य वाहन सड़क पर ही फंस गए थे। ऋषभदेव पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और ट्रैफिक डायवर्ट कराया। करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल हो सका।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हमने देखा कि बोलेरो पलटी हुई थी और चार लोग डिवाइडर पर खड़े थे। तभी अचानक पीछे से तेज ट्रेलर आया और सीधे उन्हें रौंद गया। हादसे के बाद सड़क पर सिर्फ मांस के लोथड़े और खून ही दिखाई दे रहा था।”
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में नाकाबंदी की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी।
चारों शवों को ऋषभदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई।
यह हादसा एक बार फिर इस सवाल को उठाता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की निगरानी कितनी ढीली है। ऋषभदेव क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन स्पीड कंट्रोल या ट्रैफिक सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
उदयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


