Four doctors arrested for stealing medical equipment in Varanasi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 1:14 pm
Location
Advertisement

वाराणसी में चिकित्सा उपकरणों की चोरी के आरोप में चार डॉक्टर गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 29 मार्च 2023 3:33 PM (IST)
वाराणसी में चिकित्सा उपकरणों की चोरी के आरोप में चार डॉक्टर गिरफ्तार
वाराणसी, । वाराणसी के चार डॉक्टरों को शहर के बाहरी इलाके में स्थित अपने प्रतिष्ठानों को अपग्रेड करने के लिए एक अस्पताल से 20 लाख रुपए से अधिक के उन्नत चिकित्सा उपकरणों की चोरी के मामले में जेल भेजा गया है। अभियुक्त ने शहर के एक प्रमुख अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की मदद से उन्नत बाइपाप, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ईसीजी), आर्टेरियल ब्लड गैस (एबीजी) एनालाइजर और इन्फ्यूजन मशीनें खरीदीं, जो शहर के एक अस्पताल से चुराई गई थीं।

अस्पताल के कर्मचारी समेत पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने 10 केबल, छह बायपैप, एक ईसीजी और एक एबीजी मशीन के साथ 14 इन्फ्यूजन मशीन जब्त की हैं।

काशी जोन के पुलिस उपायुक्त आर एस गौतम ने कहा कि, बरामद उपकरणों की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है और चारों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement