यूपी के बुलंदशहर में एक कार से चार को कुचला, एक की मौत, तीन भर्ती

एसपी सिटी बुलंदशहर के शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में दो पक्षों के विवाद के बीच एक पक्ष की गाड़ी के नीचे एक महिला आ गई, जिसकी मृत्यु हो गई है। जबकि चार अन्य घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर ली गई है। इस मामले में एससी एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में छह लोग नामजद हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गांव के हालात सामान्य हैं। पुलिस मौके पर लगाई गई है।
ग्रामीण वासियों ने बताया कि तेज रफ्तार में कुछ लोग गाड़ी भगा रहे थे, जिसका विरोध किया गया, लेकिन वे माने नहीं और नाराज होकर इन चार लोगों पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
