Advertisement
यूपी के संतकबीरनगर में चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत

संतकबीरनगर । यूपी के संतकबीरनगर
जिले में शुक्रवार को नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।
संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली
खलीलाबाद के मगहर के निकट स्थित मोहम्मदपुर कठार निवासी बीरेंद्र कुमार के
घर कोई पूजा का कार्यक्रम था। इससे शामिल होने के लिए बीरेंद्र के साढ़ू
गोरखपुर जिले के बांसगांव निवासी दिनेश कुमार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के
साथ दो दिन पूर्व मगहर आए हुए थे। शुक्रवार को करीब बीरेंद्र की पत्नी संजू
अपने बेटे व बहन की बेटी और एक अन्य के साथ पूजा का सामान विसर्जन करने
के लिए गांव के निकट आमी नदी के तट गई हुई थी।
संजू देवी पानी में उतरकर पूजा का सामान विसर्जन कर रही थी, तभी चारों बच्चे भी पानी में उतर गए और बहाव तेज होने के कारण बच्चे नदी में डूबने लगे। संजू देवी ने पहले बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं बचा पाईं। फिर घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। मौके पर स्वजन पहुंचते इससे पूर्व चारो बच्चे पानी में डूब चुके थे। घटना की सूचना पर सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद, मगहर चौकी प्रभारी विजय कुमार दूबे हुंचे और मछुआरों के सहारे शव को ढूंढवाने में जुट गए। आधे घंट बाद चारों बच्चों के शव का पता लगा और नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।
--आईएएनएस
संजू देवी पानी में उतरकर पूजा का सामान विसर्जन कर रही थी, तभी चारों बच्चे भी पानी में उतर गए और बहाव तेज होने के कारण बच्चे नदी में डूबने लगे। संजू देवी ने पहले बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं बचा पाईं। फिर घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। मौके पर स्वजन पहुंचते इससे पूर्व चारो बच्चे पानी में डूब चुके थे। घटना की सूचना पर सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद, मगहर चौकी प्रभारी विजय कुमार दूबे हुंचे और मछुआरों के सहारे शव को ढूंढवाने में जुट गए। आधे घंट बाद चारों बच्चों के शव का पता लगा और नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
संत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
