Advertisement
मौत को मात देकर खेत में खिलखिलाती मिली मासूम बच्ची

गोंडा। जाको राखे साइंया,
मार सके न कोय कहावत को चरितार्थ करते हुए मनकापुर के
बैरीपुर रामनाथ गांव में मंगलवार को दोपहर बाद जब एक खेत में मासूम नवजात बच्ची मिली
तो पूरा गांव अवाक रह गया। उसको बोरे में बंद करके किसी ने इस खेत में फेंक दिया था।
उसके रोने की आवाज सुन कर एक महिला पहुंची तो उसने देखा कि बोरे से आधा शरीर बाहर निकला
है। बच्ची कभी रोती है तो कभी चुप होकर हंसने लगती है।
मंगलवार को करीब साढ़े 4 बजे इस गांव के रहने वाले सज्जन यादव की पत्नी विमला देवी अपने घर में काम कर रही थीं। इसी दौरान पास में अपने खेत से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वे वहां गईं तो खेत में एक नवजात बच्ची दिखी। विमला ने फिर लोगों को बुलाया। उन्होंने भाजपा नेता अनुज द्विवेदी को भी मौके पर बुलाया। सब लोग पहुंचे तो वहां बच्ची को देख कर चौंक गए। तब विमला ने उसे गोद में उठाया और घर ले जाकर दूध पिलाया। बाद में सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देखभाल गांव के कुछ लोग कर रहे हैं।
मौके पर बच्ची का आधा शरीर बोरे से बाहर निकला मिला। वह नीले कलर की जैकेट सरीखा वस्त्र पहने है। सिर पर टोपी भी लगी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात बच्ची 10 से 15 दिन की मालूम पड़ती है। जांच के दौरान उसे हल्के बुखार की शिकायत मिली है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
मंगलवार को करीब साढ़े 4 बजे इस गांव के रहने वाले सज्जन यादव की पत्नी विमला देवी अपने घर में काम कर रही थीं। इसी दौरान पास में अपने खेत से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वे वहां गईं तो खेत में एक नवजात बच्ची दिखी। विमला ने फिर लोगों को बुलाया। उन्होंने भाजपा नेता अनुज द्विवेदी को भी मौके पर बुलाया। सब लोग पहुंचे तो वहां बच्ची को देख कर चौंक गए। तब विमला ने उसे गोद में उठाया और घर ले जाकर दूध पिलाया। बाद में सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देखभाल गांव के कुछ लोग कर रहे हैं।
मौके पर बच्ची का आधा शरीर बोरे से बाहर निकला मिला। वह नीले कलर की जैकेट सरीखा वस्त्र पहने है। सिर पर टोपी भी लगी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात बच्ची 10 से 15 दिन की मालूम पड़ती है। जांच के दौरान उसे हल्के बुखार की शिकायत मिली है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
