found missing girl in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:17 am
Location
Advertisement

मौत को मात देकर खेत में खिलखिलाती मिली मासूम बच्ची

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2017 9:34 PM (IST)
मौत को मात देकर खेत में खिलखिलाती मिली मासूम बच्ची
गोंडा। जाको राखे साइंया, मार सके न कोय कहावत को चरितार्थ करते हुए मनकापुर के बैरीपुर रामनाथ गांव में मंगलवार को दोपहर बाद जब एक खेत में मासूम नवजात बच्ची मिली तो पूरा गांव अवाक रह गया। उसको बोरे में बंद करके किसी ने इस खेत में फेंक दिया था। उसके रोने की आवाज सुन कर एक महिला पहुंची तो उसने देखा कि बोरे से आधा शरीर बाहर निकला है। बच्ची कभी रोती है तो कभी चुप होकर हंसने लगती है।
मंगलवार को करीब साढ़े 4 बजे इस गांव के रहने वाले सज्जन यादव की पत्नी विमला देवी अपने घर में काम कर रही थीं। इसी दौरान पास में अपने खेत से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वे वहां गईं तो खेत में एक नवजात बच्ची दिखी। विमला ने फिर लोगों को बुलाया। उन्होंने भाजपा नेता अनुज द्विवेदी को भी मौके पर बुलाया। सब लोग पहुंचे तो वहां बच्ची को देख कर चौंक गए। तब विमला ने उसे गोद में उठाया और घर ले जाकर दूध पिलाया। बाद में सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देखभाल गांव के कुछ लोग कर रहे हैं।

मौके पर बच्ची का आधा शरीर बोरे से बाहर निकला मिला। वह नीले कलर की जैकेट सरीखा वस्त्र पहने है। सिर पर टोपी भी लगी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात बच्ची 10 से 15 दिन की मालूम पड़ती है। जांच के दौरान उसे हल्के बुखार की शिकायत मिली है। जिसका इलाज किया जा रहा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement