Former UP MP sentenced to life in triple murder case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:53 am
Location
Advertisement

ट्रिपल मर्डर मामले में यूपी के पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा

khaskhabar.com : सोमवार, 08 अगस्त 2022 8:18 PM (IST)
ट्रिपल मर्डर मामले में यूपी के पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक अदालत ने सोमवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद उमाकांत यादव को 27 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई। मामले में सात अन्य को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

अदालत ने पूर्व सांसद पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

मामला फरवरी 1995 का है, जब जौनपुर में शाहगंज राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को छुड़ाने के प्रयास में कांस्टेबल अजय सिंह, लल्लन सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सरकारी अधिवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाहगंज जीआरपी में पदस्थापित कांस्टेबल रघुनाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि फरवरी 1995 में राइफल और पिस्टल से लैस उमाकांत यादव अपने साथियों के साथ जीआरपी चौकी पर आया था।

उमाकांत यादव ने लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को जबरन छुड़ाने की कोशिश की। उसने गोली चला दी और फायरिंग में अजय सिंह और लल्लन सिंह के अलावा एक अन्य की मौत हो गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement