Advertisement
जाली रसीदों से 8 लाख रुपए दुकान किराया वसूलने वाला पूर्व सरपंच गिरफ़्तार
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि चब्बेवाल गांव निवासी हरमिन्दर सिंह ने 31 दिसंबर 2018 को सरपंच का पद संभाला था। चार्ज लेने के बाद पता चला कि ग्राम पंचायत की दुकानों और खोखे आदि के बहुत से किराये दुकानदारों की तरफ बकाया थे। पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह की तरफ से इस किराये की वसूली के समय पंचायत के रिकार्ड की असली रसीद नहीं दी गई। बल्कि जाली रसीदें दे दीं और पंचायत के रिकार्ड में वसूल किए किराए का कोई इंद्राज नहीं किया गया।
ब्लॉक विकास और पंचायत अफ़सर होशियारपुर ने इस घपले की जांच करने के दौरान मौके पर पाया कि पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह ने किराये के 8,04,000 रुपए की वसूली करके पंचायत के खाते में जमा नहीं करवाए हैं। किराये की जाली रसीदें तैयार करके दुकानदारों को दीं। इस पर शिवरंजन सिंह के विरुद्ध धारा 409, 420, 465, 466, 467, 468, 471 और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) के अधीन थाना चब्बेवाल में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इस मुकदमे की आगे जांच विजिलेंस ब्यूरो रेंज जालंधर को सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
होशियारपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement