Advertisement
खाद्य मंत्री ने राशन के गेहूं, केरोसीन वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए

प्रतापगढ़ । खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने
शुक्रवार को जिला प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में जनसुनवाई व विभागीय अधिकारियों
की समीक्षा बैठक ली। धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर गेहूॅं कम पड़ने की समस्या से
अवगत कराया व मांग की गई की डीलरों को उनकी दुकान पर पंजीकृत राशनकार्डों
के अनुसार गेहूॅं आवंटन करने का आग्रह किया व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
के तहत गैस एजेन्सी पर आवेदन करने के पश्चात् व गैस कनेक्शन प्राप्त करने
से पूर्व ही पोस मशीन में केरोसीन बंद होने की समस्या बताई जिसके संबंध में
खाद्य मंत्री ने अपने साथ आए जांच दल को जांच करने के निर्देश दिए।
बायॉमेट्रिक से जिन बुर्जुग राशन कार्ड धारकों के फींगर नहीं आ रहे है उनको राशन दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर, राशन कार्ड को बाईपास कर राशन दिलवाने हेतु निर्देश दिए। खाद्य मंत्री द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सुलभ रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उज्जवला योजना के अन्तर्गत जिन्होंने गैस के लिए आवेदन किया व उसके बाद ग्रामीणाें ने गैस कनेक्शन नही लिया उनका केरोसीन व गेहूं राशन बंद हो गया उसका चालू कराने व उसकी सभी ईओ, इंसपेक्टर को अपने इलाके में तुरन्त सर्वे कराकर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों से इस संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन्हाेंने गैस कनेक्शन नही लिया उसका गैस में आधार कार्ड से लिंक नही करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने जिसका बायॉमेट्रिक बुजुर्गों पोष मशीनों में अगूंठा नही लगता उसका वैकल्पि उच्चस्त अधिकारी द्वारा पर्ची में लिखकर उनको राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि किसी भी तरह से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाआें को आमजन को अधिक से अधिक सुलभ रूप से पहुंचानें के निर्देश दिए।
इस दौरान धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा, जिला कलक्टर नेहा गिरि, सभापति कमलेश डोसी, एडीएम हेमेन्द्र नागर, खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक अतिरिक्त आयुक्त पी रमेश, प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, रूपलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा, प्रवर्तन अधिकारी विपीन कुमार जैन, इंसपेक्टर राजकुमार बामनीया सहित जयपुर से मंत्री के साथ उपस्थित टीम सहित कई रसद विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें।
बायॉमेट्रिक से जिन बुर्जुग राशन कार्ड धारकों के फींगर नहीं आ रहे है उनको राशन दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर, राशन कार्ड को बाईपास कर राशन दिलवाने हेतु निर्देश दिए। खाद्य मंत्री द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सुलभ रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उज्जवला योजना के अन्तर्गत जिन्होंने गैस के लिए आवेदन किया व उसके बाद ग्रामीणाें ने गैस कनेक्शन नही लिया उनका केरोसीन व गेहूं राशन बंद हो गया उसका चालू कराने व उसकी सभी ईओ, इंसपेक्टर को अपने इलाके में तुरन्त सर्वे कराकर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों से इस संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन्हाेंने गैस कनेक्शन नही लिया उसका गैस में आधार कार्ड से लिंक नही करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने जिसका बायॉमेट्रिक बुजुर्गों पोष मशीनों में अगूंठा नही लगता उसका वैकल्पि उच्चस्त अधिकारी द्वारा पर्ची में लिखकर उनको राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि किसी भी तरह से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाआें को आमजन को अधिक से अधिक सुलभ रूप से पहुंचानें के निर्देश दिए।
इस दौरान धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा, जिला कलक्टर नेहा गिरि, सभापति कमलेश डोसी, एडीएम हेमेन्द्र नागर, खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक अतिरिक्त आयुक्त पी रमेश, प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, रूपलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा, प्रवर्तन अधिकारी विपीन कुमार जैन, इंसपेक्टर राजकुमार बामनीया सहित जयपुर से मंत्री के साथ उपस्थित टीम सहित कई रसद विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
