Flying squad action: Illegal liquor shop running near the highway in Faizpur was seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:12 pm
Location
Advertisement

उड़नदस्ते की कार्रवाईः फैजपुर में हाइवे के नजदीक चल रहा अवैध शराब का ठेका किया सीज

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 5:06 PM (IST)
उड़नदस्ते की कार्रवाईः फैजपुर में हाइवे के नजदीक चल रहा अवैध शराब का ठेका किया सीज
यमुनानगर। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार काे छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के ठेके को सील कर दिया। मौके पर गोदाम में रखी शराब के सैंपल भी सील कर आगामी जांच के लिए अधिकारी अपने साथ ले गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

शुक्रवार को गांव फैजपुर में हाई-वे के नजदीक संचालकों के द्वारा एक देसी शराब का ठेका निर्धारित नियमों के अनुसार खोला गया था। संचालकों ने नियमों को ताक पर रखकर एक ओर अवैध ठेका निर्धारित दूरी से कम दूरी पर खोलकर चला रहे थे। जिसका गांव वालों ने भी विरोध किया था और इसकी शिकायत भी की थी।
आबकारी विभाग के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के कार्यालय में दी गई शिकायत पर यहां पर चल रहे अवैध रूप से देसी शराब के ठेके पर आज छापा मारा गया। यहां पर ठेके को निर्धारित नियमों के अनुसार हाई-वे से 220 मीटर की दूरी की बजाए 95 मीटर की दूरी पर संचालकों के द्वारा यह अवैध ठेका चलाया जा रहा था।
ठेके के अंदर रखे स्टॉक की भी रजिस्टर के अनुसार जांच की गई है। गोदाम में रखी शराब के सैंपलों को भी सील किया गया है। जिसकी जांच की जाएगी और उसके अनुसार रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय में भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement