Flying caught 5 buses plying on unscheduled routes and three cases of ticket embezzlement-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 3:57 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

फ्लाइंग ने अनिर्धारित रूटों पर चल रहीं 5 बसें और तीन टिकट ग़बन के मामले पकड़े

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 6:08 PM (IST)
फ्लाइंग ने अनिर्धारित रूटों पर चल रहीं 5 बसें और तीन टिकट ग़बन के मामले पकड़े
चंडीगढ़। परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ‘‘मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वायड’’ ने अनिर्धारित रूटों पर चल रहीं पनबस की 5 बसें पकड़ी हैं। इसके अलावा टिकट ग़बन के तीन अन्य मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं।

परिवहन मंत्री ने बताया कि सवारियों द्वारा बसों के बिना सवारी चढ़ाए गुज़र जाने और रूट बदलकर जाने की खबरों के मद्देनजऱ फ्लाइंग ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की थी। इस दौरान मोरिंडा बाइपास पर चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर-पी.बी-02-एल.जी 4279, खन्ना फ्लाईओवर पर बटाला डीपू की बस नंबर-पी.बी-06-बी.एक्स-0213, खन्ना बाइपास पर लुधियाना डीपू की बस नंबर-पी.बी-10-जी.एक्स 5376, गुराया पुल पर अमृतसर-1 डीपू की बस नंबर-पी.बी-02-ई.जी 5739 और बटाला डीपू की बस नंबर- पी.बी-06-बी.सी 0216 को निर्धारित रूटों की अपेक्षा अन्य रूटों पर चलने के लिए रिपोर्ट किया गया है।
स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इसके अलावा तीन बसों में टिकट ग़बन के मामले सामने आए हैं। इनमें कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में चैकिंग के दौरान होशियारपुर डीपू की बस नंबर-पी.बी-07-बी.क्यू 0824 में 90 रुपए का टिकट ग़बन, कोटपूतली में चैकिंग के दौरान चंडीगढ़ डीपू की बस नंबर-पी.बी-65-बी.बी 9360 में 30 रुपए और तिहाड़ा में चैकिंग के दौरान जगराओं डीपू की बस नंबर-पी.बी-10-जी.एक्स 6852 में 20 रुपए का टिकट ग़बन सामने आया।
परिवहन मंत्री ने डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट को निर्देश दिए हैं कि वह रिपोर्ट किए गए चालकों और कंडक्टरों के विरुद्ध बनती विभागीय कार्यवाही अमल में लाएं। राज्य़ सरकार लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सख़्त चेतावनी दी कि सवारियों को परेशानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement