Flowers will rain from drone on Ram Janmotsav in Patna Mahavir Temple-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:47 pm
Location
Advertisement

पटना महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर होगी ड्रोन से पुष्प बारिश

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 2:12 PM (IST)
पटना महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर होगी ड्रोन से पुष्प बारिश
पटना। रामनवमी पर्व को लेकर बिहार में तैयारी जोरों पर है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के शुभ जन्म के उपलक्ष्य में पटना के महावीर मंदिर में तैयारी जोरों पर है। इस साल रामनवमी में यहां चार लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने के उम्मीद है। इस वर्ष महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन गुरुवार को मनायी जायेगी। महावीर मंदिर का पट रात दो बजे खोल दिया जायेगा और 30 मार्च की रात 12 बजे तक खुला रहेगा। पट खुलने से पहले जागरण आरती होगी। इसके बाद दर्शन शुरू हो जाएगा।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस बार लगभग चार लाख राम भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस बार भगवान के जन्मोत्सव पर 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मंदिर के शिखरों, ध्वजों और पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई है।

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इस बार रामनवमी के दिन मंदिर में चार लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है जिसे देखते हुए 20 हजार किलो नैवेद्यम (एक प्रकार का लड्डू) तैयार किया जा रहा है। नैवेद्यम बांटने के लिए मंदिर परिसर में 12 काउंटर लगाए जाने की तैयारी है।

इधर, पटना में 30 मार्च को रामनवमी पर 51 जगहों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसमें 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्राओं का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर पूरे शहर को एक लाख एक हजार छोटे-बड़े झंडों से राममय बनाने की तैयारी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement