Flood of fake officers in Indore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:06 pm
Location
Advertisement

इंदौर में फर्जी अफसरों की बाढ़, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 7:43 PM (IST)
इंदौर में फर्जी अफसरों की बाढ़, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
इंदौर । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर इन दिनों फर्जी अफसरों के कारण चर्चा में है। पहले नकली एसडीएम, नकली जज पकड़े गए, अब क्राइम ब्रांड का फर्जी अफसर पुलिस की गिरफ्त में आया है।

ताजा मामला क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर एक पीड़ित को ठगने से जुड़ा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम पवन उर्फ पृथ्वीराज बताया जा रहा है, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर एक पीड़ित को ठगने की कोशिश की।

बताया गया है कि एक व्यक्ति की पत्नी और बच्चा लापता हो गया था ,इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो एक ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर उससे संपर्क किया।उसके बाद पवन ने पीड़ित व्यक्ति गिरीश को धोखा देकर एक लाख रुपये और घर की रजिस्ट्री के कागजात हथिया लिए।

पीड़ित गिरीश ने अपने साथ हुई ठगी के बाद हिम्मत दिखाई और पुलिस तक पहुंचा और उसने बताया है कि पवन अपने को क्राइम ब्रांच का अफसर बताता है, जब यह तय हो गया कि पवन ठगी कर रहा है तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

इससे पहले इंदौर में पुलिस ने एक फर्जी एसडीएम को पकड़ा था नीलम पाराशर नाम की इस महिला ने राज्यपाल के नाम की खुद चिट्ठी टाइप कर अपने को पदस्थ कर लिया था, इसी तरह खुद को देवास कोर्ट का जज बताकर धौंस देने वाले शातिर बदमाश ने अपने घर में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की तस्वीर लगा रखी थी और वह इंदौर के होटल और पबों की पार्टियों में जाता था, साथ ही संचालकों को भी धमकाता था। इसी तरह इंदौर में ही पाकिस्तान के कराची से डॉक्टर की डिग्री लेने वाली महिला को भी पकड़ा गया, फर्जी मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने के आरेाप में पकड़ा गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement