Flag march of police and paramilitary forces in Dausa, awareness campaign conducted regarding by-election-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:54 pm
Location
Advertisement

दौसा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च, उपचुनाव को लेकर किया गया जागरूकता अभियान

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 6:43 PM (IST)
दौसा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च, उपचुनाव को लेकर किया गया जागरूकता अभियान
दौसा। उपचुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। फ्लैग मार्च का प्रारंभ सोमनाथ चौराहे से हुआ और यह कंट्रोल रूम तक जारी रहा।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र मीणा, एएसपी लोकेश सोनवाल, डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा, कोतवाल हीरालाल सैनी समेत अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के जवानों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गांधी तिराहा, लालसोट रोड, रामकरण जोशी स्कूल और बरकत तिराहा जैसे महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरते हुए मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

यह फ्लैग मार्च नागरिकों में विश्वास स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था, ताकि वे उपचुनाव में निर्भीक होकर मतदान कर सकें और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement