Five accused arrested for spreading terror by firing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 1:57 am
Location
Advertisement

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 8:11 PM (IST)
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
-एक देशी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद

दौसा। मानपुर थाना क्षेत्र के घूमणा गांव में सोमवार रात फायरिंग ओर लाठियों से जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज मीना पुत्र ठाकुरिया (21) घूमणा गांव का ही है और परिवादी के ताऊ का लड़का है। वही आरोपी सतीश मीना पुत्र राम भजन (20) व पिंटू उर्फ रामनिवास उर्फ गब्बर पुत्र गुलाब चंद मीना (22) गांव गढ़ी थाना मानपुर, जितेश उर्फ जितेंद्र मीना पुत्र प्रहलाद (20) गांव समलेटी थाना महवा जिला दौसा और सोनू मीना पुत्र रामवतार (24) गांव ख़िरखड़ी थाना टोडाभीम जिला करौली के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में घूमणा गांव निवासी पीड़ित राम हरी मीना (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया की सोमवार रात करीब 8:30 बजे वह घर के बाहर बैठा था। उसी समय जयपुर नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर उनके घर के सामने आकर रुकी। कार से ताऊ का लड़का मनोज मीना पिस्टल लेकर उतरा और उन पर दो फायर कर दिए, जिसमें वे बच गये। इसी दौरान कार से सतीश मीना, सोनू व जितेश आदि उतरे। इन्होंने मिलकर उसके परिवार पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया।
मानपुर सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ सीताराम सैनी के नेतृत्व में एएसआई रामकरण, कांस्टेबल उमराव, नंदलाल और श्रीराम की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार और कार समेत इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement