first tranche of 8 million issued to balachour Tehsil - Nandlal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:41 pm
Location
Advertisement

बलाचौर तहसील के लिए 8 करोड़ की पहली किश्त जारी - नंदलाल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 8:11 PM (IST)
बलाचौर  तहसील के लिए 8 करोड़ की पहली किश्त जारी - नंदलाल
नवांशहर। बलाचौर तहसील में दो महीने पहले उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की ओर से किए गए संगत दर्शन के दौरान रत्तेवाल, बलाचैर और मजारी में ग्रांटों के इस क्षेत्र के ग्रामीणों को खुले गफ्फे बांटे गए थे। जिसकी कुल राशि 21 करोड़ बनती है। अलग अलग पंचायतों के तहत इसकी पहली किश्त आठ करोड़ रुपए जारी कर दी गई है। हलका विधायक चाौधरी ने इसकी जानकारी दी। चाौधरी नंदलाल ने गोलूमाजरा गांव में पांच लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले रैंप का नींव पत्थर रखते समय मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायतों को ग्रांटें दी जा रही है और जल्द ही दूसरी किश्त जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोलूमाजरा ऐसा गांव है। जहां लगभग डेढ़ करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। इस दोरान सरपंच पति और ठेकेदार सुरजीत भाटिया ने तप स्थान बौहड़ी साहब की ओर जाने वाली सड़क को चैड़ी करने की मांग की। जिसे चैधरी ने जल्द ही मंजूर करने की बात कही। इस मौके पर चेयरमैन मार्केट कमेटी त्रिलोचन सिंह रक्कड़, बीडीपीओ सतीश शर्मा, पूर्व चेयरमैन विमल कुमार, सुरजीत कोहली, सहकारी बैंक के चेयरमैन अशोक कुमार, जिला यूथ दल के सचिव जसपाल भाटिया, सोहन लाल, किशन कुमार, पंच बिहारी लाल, रामदास, प्रेमचंद, दीवानचंद, हरदीप भाटिया, शंकर दास और दलजीत सिंह माणेवाल भी मौजूद रहे।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement