First Pratibha Samman Ceremony of Meghwal Samaj in Ahor: Emerging talents of the society were honored-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:23 am
Location
Advertisement

आहोर में मेघवाल समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह: समाज की उभरती प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 10:43 AM (IST)
आहोर में मेघवाल समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह: समाज की उभरती प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जालोर। आहोर में मेघवाल समाज का प्रथम उपखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। गुरुदाता नारायण नाथ महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में समाज की 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक छगन सिंह राजपुरोहित और आईआरएस गोपाल डांगी की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों, जनवरी 2022 से अक्टूबर 2024 तक राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं, राज्य स्तरीय खेलकूद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा जेईई और नीट 2024 में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, समाज के भामाशाहों को भी उनके योगदान के लिए सराहा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. राहुल मेघवाल, आईआरएस गोपाल डांगी, पीआर चुंडावत, डॉ. डीसी पूंछल, मोहन लाल परिहार, कस्तूरा राम बामणिया, पूर्व अतिरिक्त जिलाकलेक्टर इन्दा राम मेघवंशी, जिलाध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गेना राम मेघवाल, और डीटीओ शेय राम आदि ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। वक्ताओं ने युवाओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, मोबाइल का संयमित उपयोग करने और नशे से दूर रहने की सलाह दी।
समारोह की सफलता में संयोजक वचना राम राठौड़ और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। आयोजन में मुख्य रूप से वागाराम सरपंच नोरवा, प्रवीण कुमार, बाबू लाल पारंगी, रमेश कुमार चुंडावत, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता निभाई। सभी अतिथियों और भामाशाहों का संयोजक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर युवाओं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement