Advertisement
फिरोजपुर : अस्वच्छ माहौल में बन रही मिठाइयाँ, दिवाली की मिठास में घुल रहा है गंदगी का ज़हर
गंदगी में तैयार हो रही हैं मिठाइयाँ, स्वास्थ्य पर खतरा
जांच के दौरान पाया गया कि मिठाई बनाने वाले कारीगरों ने न तो साफ कपड़े पहने थे, न ही सिर पर जालीदार टोपी थी। वहां की स्थिति इतनी खराब थी कि साफ-सफाई का अभाव लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इन मिठाइयों का सेवन त्योहार पर लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर जोखिम में डाल सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया और कार्रवाई का वादा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी गुरु हर सहाय में पाँच दुकानों से सैंपल लिए गए थे, जिनमें कई कमियाँ पाई गई थीं। इस बार की जांच के बाद अधिकारियों का कहना है कि दोबारा निरीक्षण किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस तरह की लापरवाही न केवल त्योहार की मिठास में कड़वाहट घोल रही है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि समय पर ठोस कदम उठाए जाएँगे ताकि ऐसे मामलों पर रोक लग सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फिरोजपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement