Firing between miscreants and police, three accused shot in leg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:11 am
Location
Advertisement

जयपुर : बदमाशों और पुलिस में फायरिंग, तीन आरोपियों के पैर में लगी गोली

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 3:46 PM (IST)
जयपुर : बदमाशों और पुलिस में फायरिंग, तीन आरोपियों के पैर में लगी गोली
जयपुर। जी क्लब में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले और खुद को लारेंस विश्नोई के गैंग का बताने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले जी क्लब में अंधाधुंध फायरिंग की थी और जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी से पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। बदमाशों ने लॉरेंस विश्नोई के नाम से फोन किया था और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
देर रात पुलिस की टीम तीनों को जयपुर लेकर आ रही थी । सुबह सात बजे के आस-पास खो नागोरियां थाना इलाके के पास बदमाशों ने शौच एवं लघुशंका जाने के लिए गाड़ी रुकवाई। इसके बाद पुलिस गाड़ी रोककर तीनों को शौच कराने ले गई। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस की पिस्टल छीन ली। बदमाश भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने इनको अत्मसमर्पण के लिए चेताया, लेकिन उसके बावजूद बदमाशों ने एक और फायर कर दिया और भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए फायरिंग की जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए। तीनों घायल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगाई गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement