Advertisement
जयपुर में लो-फ्लोर बस में आग : सवारियों के कहने पर भी ड्राइवर नहीं रोका, धुएं से घिरी बस में मचा हड़कंप

घटना के चश्मदीद सवारियों ने बताया कि जैसे ही बस टोंक फाटक पुलिया पर पहुंची, इंजन के पास से धुआं उठने लगा। धीरे-धीरे पूरा केबिन धुएं से भर गया।सवारियों ने तत्काल ड्राइवर को सूचित किया, लेकिन उसने बस को नहीं रोका। स्थिति बिगड़ती देख जब लोग चिल्लाने लगे और दरवाज़े की ओर भागे, तब जाकर बस को पुलिया पर रोका गया।
“धुआं देखकर हम डर गए थे। बस में दम घुटने लगा था। हम सबने आवाज़ लगाई — ‘बस रोको!’ तब जाकर उसने ब्रेक लगाया,”— एक महिला यात्री ने बताया।
बस रुकते ही सवारियां जल्दबाज़ी में उतरकर सड़क किनारे भागीं। किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कई लोगों में दहशत का माहौल रहा।
टोंक रोड पर लगा लंबा जाम
बस से उठते धुएं और सवारियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों में भी हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और पीछे से आने वाले वाहनों को रोका, जिससे टोंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी की बोतलें और गीले कपड़े फेंककर मदद की।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि बस के कूलेंट सिस्टम के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल बस को जब्त कर तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



