Advertisement
डूंगरपुर अस्पताल की एनआईसीयू में लगी आग, भर्ती सभी नवजातों को सुरक्षित बाहर निकाला
बताया गया कि घटना के समय एनआईसीयू में 12 बच्चे भर्ती थे। उनके अलावा बच्चों के परिजन तथा स्टाफ भी वहां मौजूद था। आग की लपटें उठती देखकर वहां मौजूद परिजनों के चिल्लाने पर अस्पताल स्टाफ ने सूझबूझ का काम लिया और तत्काल भर्ती नवजातों को वहां से शिफ्ट कर दिया। कुछ ही समय बाद आग की लपटें इतनी तेज हो गई थीं कि थोड़ी देर हो जाती तो बाहर निकलना दूर्भर हो जाता।
एनआईसीयू धुएं के गुबार से भर गया। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर सहित अन्य कई चिकित्सक तथा नर्सिंग अधिकारी वहां आ गए। इधर, सूचना मिलते ही डूंगरपुर नगर परिषद की दमकल भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक एनआईसीयू में मौजूद सभी चिकित्सा उपकरण जलकर राख हो चुके थे। प्रारंभिक रूप से बताया गया कि एनआईसीयू में लगे एसी सिस्टम में हुए शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। जिसकी जांच से आग लगने का असल कारण पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
डूंगरपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement