Fire breaks out in Firozabad factory-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:25 pm
Location
Advertisement

फिरोजाबाद के फैक्ट्री में लगी आग

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 11:34 AM (IST)
फिरोजाबाद के फैक्ट्री में लगी आग
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग थाना रामगढ़ क्षेत्र के लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में लगी है। जनपद की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।




फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया है। स्थिति नियंत्रित बनी हुई है। लेकिन, फैक्ट्री में लगी इस आग ने आसपास के लोगों को सकते में डाल दिया है। आग किस वजह से लगी है, यह पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं, इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्रकाश में नहीं आ पाई है।

अग्‍न‍िशमन अधिकारी ने इस संबंध में कहा, “हमें आग लगने की सूचनी मिली थी। जिस फैक्ट्री में आग लगी, वहां ग्लास बनाए जाते हैं, इसके बाद उन्हें गत्ते में पैक भी किया जाता है। हमें जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, इसके बाद आग को काबू में करने का प्रयास किया गया।”

उन्होंने कहा, “एसएचओ के नेतृत्व में हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो हमें पता लगा कि आग थोड़ी विकराल है। इसके बाद हमने तत्काल ही आग को नियंत्रित करने की रूपरेखा निर्धारित की, ताकि मौजूदा स्थिति को सामान्य बनाया जा सके।”

उन्होंने कहा, “इस परिसर में आग बुझाने की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, जैसे- तैसे हमने स्थिति को सामान्य कर ही दिया। दमकल की सभी गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को फैलने से रोक दिया गया।”

उन्होंने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बारे में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में तो फैक्ट्री का मालिक ही कुछ बता पाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement