FIR against accountant for fake payment in manrega scheme in gonda -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:37 pm
Location
Advertisement

मनरेगा में फर्जी भुगतान पर लेखाकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017 6:51 PM (IST)
मनरेगा में फर्जी भुगतान पर लेखाकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गोंडा। मनरेगा में वित्तीय अनियमितता बरतने वाले लेखाकारों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश पर बिना अनुमति के ही भुगतान करने के आरोप में विकास खण्ड कार्यालय पण्डरीकृपाल में मनरेगा पटल पर तैनात सहायक लेखाकार कृष्ण कुमार मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस ब्लाक के प्रमुख नरेन्द्र सिंह प्रदेश के कृषि मंत्री पंडित सिंह के सगे भाई हैं। बताते चलेें कि विकासखण्ड कार्यालय पण्डरीकृपाल में मनरेगा पटल पर सहायक लेखाकार के पद पर तैनात कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र स्व देवनरायन मिश्र निवासी पिरवरतारा ने बीडीओ पण्डरीकृपाल के डोंगल जो कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजने के लिए रूपईडीह के वरिष्ठ सहायक को दिया था। सहायक लेखाकार द्वारा डोंगल को विकास खण्ड पण्डरीकृपाल के नाम से रजिस्टर्ड कराकर दिसम्बर 2016 में 99.21 लाख रूपए का भुगतान बिना बीडीओ पण्डरीकृपाल के बिना संज्ञान एवं अनुमति के मनरेगा योजना एवं क्षेत्र पंचायत सामग्री मद में भुगतान कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जांच के निर्देश में इस बात का खुलासा हुआ कि सहायक लेखाकार द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश बावजूद भी उसके द्वारा वांछित सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई। मामले की गहनता से पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि सहायक लेखाकार द्वारा फर्जी तरीकों से अभिलेखों में हेराफेरी करके भुगतान किया गया है तथा भुगतान सम्बन्धी रिपोर्ट मांगने पर सहायक लेखाकार द्वारा साक्ष्य भी मिटाने का प्रयास किया गया। जिलाधिकारी ने प्रकरण को अत्यन्त गम्भीर मानते हुए बीडीओ को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। कोतवाली नगर में सम्बन्धित सहायक लेखाकार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उललेखनीय है कि इस ब्लाक के प्रमुख नरेन्द्र सिंह प्रदेश के कृषि मंत्री पंडित सिंह के सगे भाई हैं।

[@ इस विधानसभा में मात्र 18 वोट से हुई थी जीत-हार ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement