fights between devar-bhabhi, 8 years old child death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:59 pm
Location
Advertisement

देवर-भाभी के झगड़े में गई मासूम बच्चे की जान

khaskhabar.com : सोमवार, 09 जनवरी 2017 4:51 PM (IST)
देवर-भाभी के झगड़े में गई मासूम बच्चे की जान
प्रतापगढ़। जिले के पाडलिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर देवर भाभी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला कर दिया। मंदरा मीणा ने अपने देवर रकेलाल पर पत्थर से हमला किया, जिसमें रकेलाल तो बच गया, लेकिन पास ही खेल रहा रकेलाल का 8 वर्षीय पुत्र विशाल गंभीर घायल हो गया। विशाल के सिर मे अंदरूनी चोट आई जिसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

डॉक्टर ने दिखाई लापरवाही

प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन बालक को घर ले आए। घर जाते ही विशाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं। देखते ही देखते परिजनों के आंखों के सामने मासूम विशाल की मौत हो गई। मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और जिला चिकित्सालय में लाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement