Advertisement
फाइनेंस कम्पनी के फील्ड अफसर ने रचा लूट का हाईटेक ड्रामा

गोंडा।
मैग्मा फाइनेन्स कम्पनी के फील्ड अफसर ने बीते
21 मार्च को 06 लाख
84 हजार की लूट का हाईटेक ड्रामा रच कर पौने सात लाख रुपये
हजम करने की साजिश रच डाली लेकिन पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्ततः वह टूट
गया और उसने साजिश की पूरी कहानी स्वयं बया कर दी।
बीते
बीते 21 मार्च को देर रात्रि करीब साढ़े
नौ बजे मैग्मा फाइनेन्स के फील्ड अफसर ने खरगूपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा बहराइच
राजमार्ग पर पिपरा गांव के निकट पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि अपाची सवार बदमाशों ने
उससे करीब पौने सात लाख रुपये तमंचे की नोक पर लूट लिए।
मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी व कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए बुला ले गये। एसपी पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान घटना जब संदिग्ध लगने लगी तो उसके कार्य प्रणाली की विवेचना होने लगी तो पता चला कि करीब 20 दिनों में ग्राहकों से वसूला गया डेढ लाख कम्पनी मंे न जमा कर अपने पास रखा तथा 20 मार्च से ग्राहकों से वसूला गया 5 लाख 30 हजार रुपये भी कम्पनी के खाते में नही जमा किया, जिससे उसके संलिप्तता की पुष्टि हो गयी। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर कम्पनी के फील्ड अफसर अनिल कुमार तिवारी पुत्र सरजू प्रसाद तिवारी निवासी पूरेशिवाबख्तावर ढेलानपुरवा थाना कोतवाली नगर ने बताया कि उसने बहन की शादी के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी व कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए बुला ले गये। एसपी पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान घटना जब संदिग्ध लगने लगी तो उसके कार्य प्रणाली की विवेचना होने लगी तो पता चला कि करीब 20 दिनों में ग्राहकों से वसूला गया डेढ लाख कम्पनी मंे न जमा कर अपने पास रखा तथा 20 मार्च से ग्राहकों से वसूला गया 5 लाख 30 हजार रुपये भी कम्पनी के खाते में नही जमा किया, जिससे उसके संलिप्तता की पुष्टि हो गयी। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर कम्पनी के फील्ड अफसर अनिल कुमार तिवारी पुत्र सरजू प्रसाद तिवारी निवासी पूरेशिवाबख्तावर ढेलानपुरवा थाना कोतवाली नगर ने बताया कि उसने बहन की शादी के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
