Advertisement
फिरोजपुर : मैरिज पैलेस में गोलीकांड पर एसपी राकेश यादव ने लिया सख्त नोटिस, बैठक में नई गाइडलाइंस जारी
बैठक में एसपी यादव ने चेतावनी दी कि शादी या अन्य समारोहों में हथियार लेकर आने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ऐसे समारोह खुशी के मौके होते हैं और इन मौकों पर हथियारों की कोई आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई असला लाइसेंस धारक इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
मैरिज पैलेस बुकिंग के दौरान, अब आयोजकों को एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे जिसमें यह लिखा जाएगा कि उनके समागम में कोई व्यक्ति हथियार लेकर नहीं आएगा। इस नियम का उल्लंघन होने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी यादव ने पैलेस मालिकों से कहा कि अगर कोई इन आदेशों की पालना नहीं करता तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।
साथ ही एसपी यादव ने आम जनता से अपील की कि वे शादी जैसे खुशी भरे आयोजनों में दिखावे के लिए हथियार न लाएं, क्योंकि किसी की छोटी सी गलती से गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फिरोजपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement