Female thief used to carry cans of ghee from Patanjali store by putting it in paint, incident captured in CCTV, police took custody-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 3:45 am
Location
Advertisement

पतंजली स्टोर से घी के डिब्बे पेंट में डालकर ले जाती थी महिला चोर, घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने लिया हिरासत में

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 7:08 PM (IST)
दिनेश तोमर

जयपुर।
मालवीय नगर पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को हिरासत में लिया है। ये महिला पतंजली चिकित्सालय स्टोर मालवीय नगर से पिछले काफी दिनों से चोरी कर रही थी। सोमवार को पतंजली चिकित्सालय स्टोर के संचालक ने इसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा
पतंजली चिकित्सालय के संचालक योगेश यादव ने बताया कि टोंक फाटक स्थित प्रतापनगर कॉलोनी की रहने वाली नीता गुप्ता पिछले काफी समय से आ रही थी।सोमवार काे भी वो पहले की तरह आई और अंदर सामान लेने चली गई। उसे उनकी पत्नी ने रंगे हाथों चोरी करते पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

काफी समय से आ रही थी
संचालक योगेश यादव ने बताया कि रोजाना काफी लाेग खरीदारी करने आते हैं। स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। लोग अपने आप सामान लेते हैं और काउंटर पर पैसे देकर बिल कटाते हैं। ये महिला भी काफी समय से सामान लेने आती थी और बिल कटवाकर पैसे देकर चली जाती थी।
पकड़ा तो करने लगी धक्का-मुक्की
संचालक योगेश ने बताया कि स्टोर में ही उनका घर भी है। सोमवार को ये महिला आई और सामान लेने स्टोर में चली गई। उसी समय घर में से पत्नी आई और उसने इस महिला चोर काे सामान आपने पेंट के अंदर छुपाते देख लिया। जब पत्नी ने उससे चोरी के बारे में कहा ताे साफ मुकर गई और धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगी।
डॉक्टर की पत्नी, आईएएस की बेटी और खुद को बताया सरकारी कर्मचारी
महिला चोर धोंस जमाने लगी कि आप पुलिस काे बुला लो। मैं डॉक्टर की पत्नी हूं और आईएएस की बेटी हूं। इसके अलावा खुद सरकारी कर्मचारी हूं। मैं आपको देख लूंगी और आपके ऊपर उल्टा केस दर्ज करवा दूंगी।
हर बार घी चोरी करके ले जाती
संचालक योगेश यादव ने बताया कि ये महिला लगभग एक साल से स्टोर पर आ रही थी। इसे सोमवार को जब रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा तो सीसीटीवी फुटेज देखे। सीसीटीवी में एक महीने से ज्यादा की रिकार्डिंग नहीं रहती इसलिए पुरानी फुटेज नहीं हैं, लकिन ये महिला पिछले एक महीने में चार पांच बार आई है और हर बार घी चोरी करके ले गई है जो सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है।
100 -50 रुपए का सामान लेकर उसका बिल कटवाती
संचालक योगेश यादव ने बताया कि ये महिला जब भी आती है तो स्टोर से घी के डिब्बे अपने पेंट के अंदर छुपा लेती है और 100 -50 रुपए का सामान लेकर उसका बिल कटवाती है और आराम से चली जाती है।
संचालक योगेश ने बताया कि हमारे यहां पतंजली के चिकित्सक भी बैठते हैं जो लोगों का इलाज करते हैं। उनके लिए अलग से कमरा है। महिला चोर को पकड़ कर चिकित्सक के रूम में बंद कर दिया ताकि वह भाग ना सके। महिला ने वहां से भागने की कोशिश की और डॉक्टर के कमरे में रखा कम्प्यूटर सहित सामान जमीन पर फैंक दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर महिला को मालवीय नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

मालवीय नगर थाने के कांस्टेबल राजेश मीणा ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर फूलबाई मीना पूरे मामले को देख रहीं हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement