Female education officers arrested bribe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:24 pm
Location
Advertisement

महिला शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com :
महिला शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
पटना। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज प्रखंड की शिक्षा पदाधिकारी गायत्री कुमारी सिन्हा को एक प्रधानाध्यापक से रिश्वत के तौर पर आज 25,000 रूपये लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और साहेबगंज थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर राम ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उनसे छात्रवृत्ति, पोशाक एवं मध्याहन भोजन की राशि के भुगतान के एवज में 50,000 रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।

मामले के सत्यापन के Rम में परिवादी द्वारा अनुरोध किये जाने पर गायत्री कुमारी सिन्हा उनसे रिश्वत की प्रथम किश्त के रूप में 25,000 रूपये लेकर काम करने को तैयार हो गयी। रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने और परिवादी के आरोप को सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक पारसनाथ सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने गायत्री कुमारी सिन्हा को नवल से 25,000 रूपये रिश्वत लेते हुये मुजफ्फरपुर जिला के कृष्णानगर स्थित रामनरेश महतो के किराये के मकान से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement