Fees regulatory committee burnt effigies of Chief Minister not to make-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:22 pm
Location
Advertisement

फीस रेगुलेटरी कमेटी नहीं बनाने पर सीएम का पुतला फूंका

khaskhabar.com : रविवार, 18 सितम्बर 2016 7:31 PM (IST)
फीस रेगुलेटरी कमेटी नहीं बनाने पर सीएम का पुतला फूंका
भठिंडा। प्राइवेट स्कूल पेरेंटस एसोसियेशन भठिंडा के सदस्यों ने सरकार द्वारा फीस रेगूलेटरी ना बनाने के रोष स्वरूप पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाशसिंह बादल का पुतला जलाया।

इसमें एसोसियेशन के अध्यक्ष गुरविन्द शर्मा, सदस्य सतीश अग्रवाल, अंकित सहगल, गगनदीप सिंह, वनीत शर्मा, मनदीप भट्टी, बंटी राजपूत, मनदीप कौर सिधू, सुषमा सक्सेना व अन्य सदस्य शामिल हुये। गुरविंन्द्र शर्मा ने कहाकि निजी स्कूलों में अभिभावकों की लूट-खसूट बंद करवाने के लिये 4 सितंबर को विभिन्न जिलों में बनी पेरेंटस एसोसियेशनों की बैठक लुधियाना में हुई थी जिसमें संयुक्त मोर्चे का गठन कर फैसला किया था कि अगर पंजाब सरकार ने 14 सितंबर तक प्राईवेट स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों की लूट रोकने के लिये रेगूलेटरी कमेटी का गठन न किया तो पंजाब सरकार के विरूद्ध राज्य भर में रोष प्रदर्शन किये जायेंगे।
आज रोष प्रदर्शन दौरान आने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली-भाजपा सरकार का बहिष्कार करके की घोषणा की। पुतले जलाये जायेंगे। गुरविन्द्र शर्मा ने कहाकि पंजाब सरकार निजी स्कूलों के संचालकों की मदद कर रही है इसे सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहाकि जो पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में निजी स्कूलों के विरूद्ध रेगूलेटरी कमेटी गठन करने सम्बंधी प्रस्ताव पास करने का वादा करेगी उसी पार्टी को पेरेंटस एसोसियेशन समर्थन करेगी।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement