Feeding and then cutting off her legs: Brutal men attacked an elderly woman for silver anklets, first gaining her trust and then taking her life.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:39 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

खाना खिलाकर पैर काट डाले : चांदी के कड़ों के लिए बुजुर्ग महिला पर हैवानों ने ढाया कहर, पहले भरोसा जीता फिर जिंदगी छीन ली

khaskhabar.com: शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 12:19 PM (IST)
खाना खिलाकर पैर काट डाले : चांदी के कड़ों के लिए बुजुर्ग महिला पर हैवानों ने ढाया कहर, पहले भरोसा जीता फिर जिंदगी छीन ली
सवाई माधोपुर | सवाई माधोपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। गंगापुर सिटी क्षेत्र में चांदी के कड़े निकालने के लिए एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट दिए गए। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती पीड़िता कमला देवी (65) ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे खाना खिलाया, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर हमला किया और पैर काटकर कड़े निकाल लिए। यह वारदात 8 अक्टूबर की रात गंगापुर सिटी के पास पीपली की कोठी इलाके की है। पीड़िता सवाई माधोपुर जिले के बामनवास के सीत्तौड़ा गांव की रहने वाली है। कैसे दिया वारदात को अंजाम
कमला देवी ने बताया कि आरोपी रामोतार उर्फ काडू बैरवा (32) से उसकी मुलाकात पहली बार 5 अक्टूबर को हुई थी। वह मजदूरी दिलाने का झांसा देकर उसके घर आया था। तीन दिन बाद यानी 8 अक्टूबर की सुबह उसने कमला देवी और उसकी बहू को काम देने के बहाने गंगापुर सिटी बुलाया।
सुबह 9 बजे वे दोनों बायपास पहुंचे, लेकिन आरोपी देर से आया। फिर उसने बहू को यह कहकर भेज दिया कि वह कमला देवी को काम पर छोड़कर आएगा। शाम को वह कमला देवी को अपने किराए के कमरे पर ले गया, जहां उसकी महिला साथी तनु भी मौजूद थी। दोनों ने उसे खाना खिलाया और रात में वहीं रुकने के लिए कहा।
सुनसान रास्ते पर दिया दर्दनाक अंजाम
कमला देवी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि सुबह उसे घर छोड़ देगा, लेकिन देर रात वह उसे गाड़ी में बैठाकर पीपली की कोठी की तरफ ले गया। रास्ते में गाड़ी रोकते हुए उसने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है। तभी उसने महिला का गला पकड़ लिया और तनु ने मुंह बंद कर दिया। कमला देवी बेहोश हो गई।
“जब होश आया तो दोनों पैर कटे हुए थे, खून से लथपथ पड़ी थी,” पीड़िता ने कहा। वह झाड़ियों में कई घंटे तक बेहोश पड़ी रही। सुबह होश आने पर वह घिसटते हुए सड़क तक पहुंची और गुजरती ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मदद मांगी। एक चालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। बाद में हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया।
पहले भी कर चुका ऐसी वारदात
पुलिस ने आरोपी रामोतार और उसकी साथी तनु को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि रामोतार हाल ही में सेवर जेल से रिहा हुआ था और इससे पहले भी इसी तरह की वारदात कर चुका है। दोनों ने चांदी के कड़े बेचने वालों की भी पहचान कर ली है।
बुजुर्ग की बहू ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता की बहू ने गंगापुर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
मानवता को झकझोर देने वाली वारदात
यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी हुई है। जिस व्यक्ति ने पहले रोटी खिलाई, उसी ने बाद में महिला को अपंग बना दिया। लोगों का कहना है कि ऐसी दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हैवानियत की हिम्मत न करे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement