Advertisement
किसानों ने दी चेतावनी, मांगें पूरी नहीं तो उग्र आंदोलन

नवांशहर। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने सभा करते हुए आवाज बुलंद की। माता विद्यावती भवन में कुल हिंद किसान सभा की ओर से हुई सभा के दौरान किसानों से हो रही लूट के विरोध में सभी ने एकजुट होकर आवाज उठाई। साथ ही केंद्र और पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नीतियों को किसान हित में नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान सभा के प्रधान भूपिंदर सावर ने कहा कि आज आलू और मटर की इतनी बेकद्री हो रही है कि किसान आलू मटर को सड़क को सड़क पर फेंकने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व्यापारियों को टैक्स में छूट देकर राहत दे रही है। वहीं किसानों से कई तरह की राशि वसूल रही है। उन्होंने फसलों की तबाही और मानवजनों के लिए खतरा बने लावारिस पशुओं को संभालने का प्रबंध करने, लावारिस कुत्तों और जंगली जानवरों की समस्या का हल निकाले जाने, 60 साल की उम्र के किसानों, मजदूरों और किरती वर्ग को मदद और कम से कम पांच हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दिए जाने की मांग भी की। इस मौके पर बलराज सिंह मलपुर, हरबंस सिंह कंगना, दीवान सिंह, गुरमेल सिंह, जगदीश सिंह, ओंकार सिंह, राणा जोगिन्दर सिंह, करनैल सिंह और मनजीत सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]
[ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
