किसान यूनियन बीकेयू कादियां के किसानों ने समराला में वन रेंज कार्यालय के बाहर सड़क जाम कर धरना दिया

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समराला से माछीवाड़ा और रोपड़ से गढ़ी पुल नहर के किनारे सड़क पर पांच-पांच फुट तक झाड़ियां उग आई हैं, जिसके कारण हादसों में कई जानें जा चुकी हैं और इस संबंध में हमने कई बार रेंज अधिकारी शमिंदर सिंह को कार्रवाई करने के लिए कहा है, लेकिन वन रेंज अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं, पवात गांव के पास वन विभाग की जमीन पर अवैध शराब का ठेका भी खुला हुआ है।
हमने इस संबंध में भी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वन रेंज अधिकारी का हमारे प्रति व्यवहार ठीक के नहीं है। हमने चार दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज हम सड़क जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम यह धरना जारी रखेंगे। - एजेंसी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
