Farmers in Faridabad are fighting over DAP fertilizer, not getting fertilizer on time will affect the crop-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:34 am
Location
Advertisement

फरीदाबाद में डीएपी खाद को लेकर किसानों में मारामारी, समय से खाद न मिलने से फसल पर असर

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 3:58 PM (IST)
फरीदाबाद में डीएपी खाद को लेकर किसानों में मारामारी, समय से खाद न मिलने से फसल पर असर
फरीदाबाद। फरीदाबाद में डीएपी खाद की भारी कमी हो गई है, जिससे किसानों को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। खेतों में बिजाई के लिए आवश्यक इस खाद की कमी ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। बल्लबगढ़ अनाज मंडी में स्थित बल्लभगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी केंद्र पर खाद के लिए लंबी कतारें लग रही हैं, जहां किसान सुबह 4 बजे से ही लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं।


किसानों ने बताया कि वे कई घंटों से खाद के लिए खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। एक किसान ने कहा, "हम सुबह 4 बजे से खड़े हैं और अभी तक खाद नहीं मिला है। अगर हमें समय पर डीएपी खाद नहीं मिली, तो फसल की बिजाई में देरी हो जाएगी, जिससे पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा।"

डीएपी खाद की कमी से किसानों में निराशा की लहर है, क्योंकि इस खाद के बिना उनकी फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीदें धुंधली होती जा रही हैं। किसानों का कहना है कि अगर यह स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement