Advertisement
डीएपी खाद संकट को लेकर लौंगोवाल में किसान पानी की टंकी पर चढ़े
इस दौरान किसान सरबजीत सिंह ने कहा कि दिन-ब-दिन डीएपी खाद का मुद्दा गरमाता जा रहा है, किसान खाद को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। उसका कहना है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार तो मोर्चे पर फेल है, डीएपी खाद का मामला तो अब तक नहीं सुलझा पाई, पंजाब का भला क्या करेगी।
सरबजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारी को भी फोन किया था और उन्होंने कहा था कि हम फोन करेंगे लेकिन अभी तक उनका कोई फोन नहीं आया और जब हमने दोबारा फोन किया तो उन्होंने इसे उचित नहीं समझा।
अब किसानों को सूखी खेती करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जहां आम चुनाव होने वाला है, वहां यह सारा उर्वरक भेजा जा रहा है, लेकिन इन सरकारों के पास हमारे लिए कुछ नहीं है, आइए मिलकर इसका समाधान करें जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो जान दे दूंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
संगरूर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement