Advertisement
महंत के खिलाफ किसान नेता ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

फैजाबाद। अयोध्या हनुमान गढ़ी के दबंग
महन्त ज्ञान दास के खिलाफ किसान ने सीजेएम प्रथम के कोर्ट में उनके गिरोह के खिलाफ
बयान दर्ज कराया है। जिसमें महन्त ज्ञान दास के शिष्य संजय दास, राम प्रसाद, दामोदर
दास राम मोहन दास और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बयान दिया है। सभी पर किसान
नेता संकटा प्रासाद मिश्र ने घर में घुस कर धमकी देने, गाली देने, बंदूक तान कर
जानसे मारने की धमकी देने और जरूरी कागजात और रूपये लूटने का आरोप लगाया है। मामले
पर सीजेएम प्रथम रविन्द्र गुप्ता ने बयान लिया है। अब इस मामले में अगली पेशी 8
नवम्बर को होगी। जिसमें धारा 202 के तहत गवाहों का बयान होगा।
Advertisement
Advertisement
फैज़ाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
