Advertisement
किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं सरकार ने दुर्गति करके रख दी - कुमारी सैलजा
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान रामकिशन गुज्जर, डा. अजय चौधरी, कार्यक्रम के आयोजक मंजीत सिंह दुहन, साढ़ौरा की विधायक रेणुबाला, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह टोहाना, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, राकेश तंवर, निर्मल चौधरी, लाल बहादुर खोवाल, बृजलाल मोहम्मदपुरिया, धर्मपाल, सिंहमार, सुरेंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन आदि मौजूद थे। बुजुर्गों ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया तो लोगों ने मालाएं पहनाकर, बुके भेंट कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि जींद की इस ऐतिहासिक स्थली पर भीड़ देखकर लोगों में कांग्रेस के प्रति प्यार दिख रहा है। तख्तापलट की शुरुआत इसी धरा से होगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्होंने 36 बिरादरी को अपना परिवार माना है, मेरे पिता चौ. स्व. दलबीर सिंह के साथ रहे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए है, उनके साथ जनता का प्यार और नेतृत्व का आशीर्वाद सदैव रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि अब समय कम है, घर पर नहीं बैठना है, तख्तापलट करके रहना है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की सभा में भीड़ देखकर भाजपा के पसीने छूट रहे हैं।
राहुल गांधी में एक ही कमी है कि वे झूठ नहीं बोलते, मोदी है जो झूठ बोलकर सत्ता हासिल करते है, उन्होंने कहा कि सच की राह कठिन होती है पर अंत में जीत सच की ही होती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में जनता परेशान रही है और अब छुटकारा चाहती है, गरीब, दलित, किसान, कर्मचारी, मजदूर, युवा, आंगनबाड़ी सब परेशान है, सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है, कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं उसकी दुर्गति करके रख दी, गरीबों के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है से पांच किग्रा राशन नहीं मजदूरी चाहिए, पेपर लीक से युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है, सरकार हाथ पर हाथ रखे हुए है। सरकार किसान के साथ पोर्टल पोर्टल खेल रही है, कही लोग पीपीपी, फैमिली आईडी को लेकर परेशान है, शहर शहर न रहे और गांव शहर न बन सके इस भाजपा के राज में।
भाजपा को पता था कि उसकी सरकार तीसरी बार आने वाली नहीं है तो उसने जनता को गुमराह करने के लिए सीएम ही बदल दिया, उसे भी पता था सरकार तो आने से रही ऐसे में घोषणाएं करने से क्या नुकसान होगा, वे घोषणाओं पर घोषणाएं करने में लगे हुए है वे पूरी तो होनी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को सूपड़ा साफ तय है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जींद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement