faridkot news : ban on driving of minor children in Kotakpura-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 10:53 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

कोटकपूरा में नाबालिग स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर लगा बैन

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017 12:21 PM (IST)
कोटकपूरा में नाबालिग स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर लगा बैन
फरीदकोट। कोटकपूरा में अब नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। एसडीएम ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूल जाते समय बाइक, स्कूटर और कार चलाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।


एसडीएम ने इस सम्बन्ध में उप मंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा को पत्र भेजकर ट्रैफिक इंचार्ज कोटकपूरा को हिदायत देने को कहा है। आदेश में कहा है कि स्कूल जाते समय 18 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूटर, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि चलाने से रोका जाए। अगर कोई नाबालिग आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा स्कूल के समूह प्रिंसीपल को हिदायत दी गई है कि जो भी विद्यार्थी स्कूटर, मोटरसाइकिल कार आदि का प्रयोग करते हैं, उन पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए। ऐसे मामले में अगर स्कूल प्रबंधन की तरफ से लापरवाही बरती जाती है तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement