Advertisement
फरीदाबाद : सर्वोदय अस्पताल में धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी
फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में 3 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके डॉक्टर का नंबर मांगा और नंबर न देने पर अस्पताल को धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के निर्देश पर अपराध शाखा की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सेक्टर-30, ऊंचा गांव और सेक्टर-85 की टीमें शामिल थीं।
अमन यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित (27) है, जो बिहार के कैमूर जिले के बीरो गाँव का निवासी है और वर्तमान में पटना में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज में सुधार न होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। प्रेमिका को प्रभावित करने के उद्देश्य से उसने अस्पताल में धमकी भरा फोन किया। आरोपी का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है, और यह धमकी प्रेमिका को खुश करने के लिए दी गई थी। फिलहाल, आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदाबाद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement