Fake call center busted in Gurugram, 9 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:53 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 8:46 PM (IST)
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
गुरुग्राम। खुद को अमेजन, एप्पल और ईबे जैसी कंपनियों का कर्मचारी बताकर ग्राहक सहायता सेवाएं मुहैया कराने के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का गुरुग्राम में भंडाफोड़ किया गया और इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध कॉल सेंटर यहां सुशांत लोक स्थित एक मकान के बेसमेंट से संचालित हो रहा था। कॉल सेंटर के मालिक मयंक शर्मा और उसके सहयोगी मुकेश, अरुण, निकिता, आयुषी, हिमानी, रितिका, जाह्न्वी श्रीवास्तव और कुलविंदर कौर को गिरफ्तार किया गया है। मयंक शर्मा कुरुक्षेत्र का निवासी है।

स्टेशन हाउस अधिकारी साइबर क्राइम थाना (पूर्व) के इंस्पेक्टर जसवीर ने आईएएनएस को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने गुरुवार देर रात सेंटर पर छापा मारा। कथित कॉल सेंटर का संचालक दूरसंचार विभाग के किसी भी वैध दस्तावेज या उनके काम से संबंधित किसी भी अन्य समझौते को पेश करने में विफल रहा।

एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि संदिग्धों को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement