Fake brewery factory busted, 6 arrested in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 9:42 am
khaskhabar
Location
Advertisement

उप्र : नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 अक्टूबर 2019 3:31 PM (IST)
उप्र : नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड के एक नलकूप में चल रहे नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर पांच लाख रुपये कीमत से ज्यादा की नकली देशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने मंगलवार को बताया, "मुखबिर की सूचना पर नरैनी रोड कालीचरन निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के पीछे एक निजी नलकूप में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये कीमत की नकली शराब और 50 हजार लीटर रसायन के अलावा नकली शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इस कारखाने के संचालक रमेश यादव और उसके एक साझेदार के अलावा चार मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।"


उन्होंने बताया कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति कहां-कहां की जाती रही है और इसमें कितने लोग शामिल थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत रही होगी? एएसपी ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है, और किसी की संलिप्तता के बारे में जांच पूरी होने पर ही पता चल पाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement