Fadnaviss wife threatened, Mumbai police nabs absconding bookie-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 5:20 pm
Location
Advertisement

फडणवीस की पत्नी को 'धमकी', मुंबई पुलिस ने फरार सट्टेबाज को पकड़ा

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 5:18 PM (IST)
फडणवीस की पत्नी को 'धमकी', मुंबई पुलिस ने फरार सट्टेबाज को पकड़ा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी को धमकी, ब्लैकमेल और रिश्वत की पेशकश से संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने पांच साल से अधिक समय से फरार चल रहे अहमदाबाद के एक सट्टेबाज का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल जयसिंघानी है, जिसकी बेटी अनीक्षा जयसिंघानी को पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, बैंकर-गायिका अमृता फडणवीस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था।

हमने उसे पिछले पांच दिनों से टेक-इंटेल सर्विलांस के तहत रखा था, लेकिन वह गुजरात के अलग-अलग शहरों में लगातार घूम रहा था। अंत में हमने उसे गुजरात के कलोल में ट्रैक किया। आधी रात से पहले ही उसे पकड़ लिया गया और मुंबई लाया गया। आरोपी के खिलाफ कम से कम 15 मामले दर्ज हैं और उसे आज मालाबार हिल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

पिछले हफ्ते, अमृता ने तब सनसनी मचा दी, जब उन्होंने जयसिंघानी पिता-बेटी द्वारा उन्हें फंसाने, धमकाने, ब्लैकमेल करने और एक करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गृह विभाग संभालने वाले फडणवीस ने जांच का आदेश दिया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement