Eye donation Mahadan: Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar donated his eyes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 8:24 pm
Location
Advertisement

नेत्रदान महादानः पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने दान कीं अपनी आँखें

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 मई 2023 7:50 PM (IST)
नेत्रदान महादानः  पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने दान कीं अपनी आँखें
चंडीगढ़। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर अपनी आँखें दान करने संबंधी प्रण लेने वाले पंजाब के पहले कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को रोटरी आई बैंक और कॉर्नियाँ ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी होशियारपुर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में आँखें दान करने संबंधी फॉर्म भरा। अपने कार्यालय में बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंजाब निवासियों को भी अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्य में हिस्सा लें।
रोटरी आई बैंक और कॉर्नियाँ ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के चेयरमैन जे बी बहल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनकी संस्था लोगों को मरने के उपरांत आँखें दान करने के लिए प्रेरित करती है। वह अब तक 3800 से अधिक लोगों को आँखों की रोशनी दिला चुके हैं। इनमें से 400 के लगभग 6 महीने से 16 साल तक की उम्र वाले हैं।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर यूरोपियन देशों की तर्ज पर भारत में भी लाइसेंस बनाने के समय फॉर्म में आवेदनकर्ता द्वारा हादसे में मौत होने की सूरत में अपने अंग/आँखें दान करने के लिए सहमत/असहमत होने सम्बन्धी बॉक्स भरना शुरू हो गया है।
इस पर परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह समूह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सचिवों को पत्र जारी कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या री-न्यू करवाने के समय हर व्यक्ति को, सडक़ हादसे में मौत होने की सूरत में आँखें दान करने के लिए प्रेरित करें ताकि पंजाब भारत का सबसे अधिक नेत्रदान करने वाला राज्य बन सके। स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री के साथ बात कर इस कार्य को और आगे बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement